फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के तहत थाना कोतवाली कासगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी सुनील पुत्र दौलतराम, निवासी ग्राम कुरामई (थाना कोतवाली कासगंज), के विरुद्ध बीते वर्ष 20 दिसंबर 2025 को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी पर नाबालिग को अगवा करने और उसके साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप था। पुलिस ने इस मामले में मु0अ0सं0: 920/25 धारा 137(2)/65(1) BNS एवं 4(2) पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया था।
क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की। सोमवार, 12 जनवरी 2026 को प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा और उनकी टीम ने ग्राम कुरामई में दबिश देकर आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
