भिंड। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्री इंदल सिंह कंसाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2025 में किसान, गरीब, मजदूर और विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रोजगार एवं आजीविका मिशन गारंटी ग्रामीण योजना के लिए लोकसभा में विधेयक प्रस्तुत किया गया है, जो विकसित एवं समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में केंद्र सरकार का एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका के अवसर सृजित होंगे, लेकिन कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल जनता के बीच झूठा भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि यह योजना पूरी तरह जनहितकारी है।
कृषि मंत्री श्री कंसाना ने यह बातें ऊषा कॉलोनी स्थित एमपी-30 तड़का होटल के सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। देखे मध्य प्रदेश से सतीश शर्मा की रिपोर्ट

20260112170420843188445.mp4