फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुनारी मे दिनांक 12 जनवरी 20 26 को जन विकास समिति कार्यालय मुनारी पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया जिसका विषय उठो जागो और अपनी शक्ति को पहचानो जिसमें सर्वप्रथम युवा दिवस के महत्व को बताते हुए युवा शक्ति की चेतना को प्रोत्साहित किया गया तत्पश्चात सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय, राजनीतिक न्याय पर समझ बनाते हुए समाज में व्याप्त अस्पृश्यता नशाखोरी लैंगिक भेदभाव को जोड़ते हुए कैसे समाज बेहतर हो संवैधानिक मूल्य की दिशा में लोगों की सोच को बदलने हेतु युवाओं को आगे आना होगा तभी युवा शक्ति की पहचान समाज और देश में बन पाएगी कार्यक्रम में मुनारी मगरा हुआ परानापुर बहादुरपुर छितमपुर हडियाडीह समेत दर्जनों गांव से 40 की भागीदारी रही जन विकास समिति से सीमा निशा झूला सूबेदार की भागीदारी रही। लईक आफताब 151166686
