वाराणसी। दिनांक 12/01/2026 को निज आवास कंचनपुर, वाराणसी में दिव्यांगजनों तथा विभिन्न गाँवों से आए गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विनय मौर्य, राम मिलन मौर्य, बचाऊ पटेल (प्रधान), महेश प्रजापति, सुधीर वर्मा, राजू, रमेश विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, दीपक, सुनील सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर मानव सेवा का संदेश दिया।
