यूपी के आजमगढ़ जिले के मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के दीदारगंज चौक पर हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के सानिध्य में सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव के द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन 11बजे दिन से तीन बजे तक किया गया । जिसमें क्षेत्र के खरसहन खुर्द,खरसहन कला, इमादपुर,खेतापटी,किशुनीपुर, संग्रामपुर,बेला, आमगांव आदि गांवों सहित मार्ग पर आने जाने वाले हजारों राहगीरों, छात्र , छात्राओं महिलाओं पुरुषों ने स्टार पर लगे हुए लाई ,चूरा भेली ,तिलकूट, गट्टा आदि के साथ खिचड़ी व्यंजन का स्वाद चखा तथा आनंद उठाया साथ ही देवदूत हेल्पिंग हैंड्स की इस नेक पहल की क्षेत्रीय लोगों ने सराहना किया । देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सदस्य दुर्गेश सिंह ने कहा यह परम्परा पहले से होती आ रही है। इसका मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा की मिसाल कायम करना व आपसी भेद भाव को मिटाना, स्वस्थ समाज का निर्माण करने के साथ -साथ मिलजुलकर एक दूसरों की मदद करना।
प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने कहा ऐसे कार्यक्रम से समाज में आपसी प्रेम व सौहार्द को बढ़ावा देता है। संवाददाता विनोद यादव ,दीपक मौर्य, अभिषेक अस्थाना, रविकांत पटवा, विकास, ऋषिकांत यादव,अखिलेश, जितेन्द्र सिंह,ध्रुव सिंह, नरेंद्रयादव, अब्दुल्लाह, जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतोष यादव, कल्लू बाबा आदि लोग व्यवस्था में मौजूद थे।
रिपोर्ट - प्रवीण यादव दीदारगंज 151046105
