राजौरी (जम्मू-कश्मीर)। जिला राजौरी के अंतर्गत तहसील कालाकोट स्थित मोगला कोयला खदान में रिटायर्ड कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर खदान के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने सीएमपीएफ, पेंशन तथा अन्य लंबित बकाया राशि के शीघ्र भुगतान की मांग की।
कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें सेवानिवृत्त हुए लगभग 6 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया। इसके चलते परिवार का भरण-पोषण एवं अन्य आवश्यक जरूरतें पूरी करना बेहद कठिन हो गया है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे 12 फरवरी से अपने परिवारों के साथ धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे तथा आगे कड़े कदम उठाए जाएंगे। देखे कालाकोट से बशारत अली की रिपोट
151163768
20260112162425044132463.mp4
