रियासी (जम्मू-कश्मीर)।
जिला रियासी की तहसील पौनी क्षेत्र में पुंछ से जम्मू की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर जागीर कलीदार क्षेत्र में गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना के समय ट्रक में केवल एक ही चालक सवार बताया जा रहा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन की हालत अत्यंत खस्ता थी, जिससे हादसे की आशंका बढ़ गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत एवं जांच कार्य शुरू कर दिया गया है।
फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई प्रचलित है। देखे विनोद कुमार की रिपोट 151186827
2026011216022228221227.mp4
