फास्ट न्यूज़ इडिया भदोही (उत्तर प्रदेश)। पुलिस अधीक्षक भदोही श्री अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शुभम अग्रवाल सहित समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा सरपतहा शॉर्ट रेंज बट पर स्मॉल आर्म्स से फायरिंग अभ्यास किया गया।
अभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों को आपातकालीन एवं तनावपूर्ण परिस्थितियों में सटीक फायरिंग की तकनीकों पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही भीड़ नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु आंसू गैस (टियर गैस) के प्रयोग का भी व्यावहारिक प्रशिक्षण कराया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिस बल की कार्यक्षमता, आत्मविश्वास एवं आपात परिस्थितियों से निपटने की क्षमता को और अधिक मजबूत करना रहा। यह थी प्रदीप दुबे की रिपोट
20260112151940198885830.mp4
20260112151950799344638.mp4
