फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर)। ऊधमसिंह नगर के कप्तान मणिकांत मिश्रा ने जनपद की पुलिस व्यवस्था में 'क्लीन स्वीप' अभियान का आगाज करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में पुलिस की घोर लापरवाही, संवेदनहीनता और उदासीनता को देखते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष आईटीआई कुंदन रौतेला और उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इसी कड़ी में एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए एसएसपी ने चौकी पैगा (कोतवाली आईटीआई) के प्रभारी सहित वहां तैनात सभी 10 पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया है। इस बड़ी कार्रवाई से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला?
ग्राम पैगा निवासी सुखवंत सिंह पुत्र तेजा सिंह से जुड़े आत्महत्या के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे। परिजनों और स्थानीय लोगों में पुलिस के ढुलमुल रवैये को लेकर भारी आक्रोश था। मामले की प्रारंभिक समीक्षा के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने माना कि संबंधित अधिकारियों ने न केवल ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरती, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी ताक पर रखा।
थानाध्यक्ष समेत इन पर गिरी गाज
एसएसपी के आदेशानुसार, उपनिरीक्षक (ना.पु.) कुन्दन सिंह रौतेला (थानाध्यक्ष आईटीआई) और उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट को सस्पेंड कर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। निलंबन अवधि के दौरान दोनों अधिकारियों को पुलिस लाइन्स में आमद कर दी गई है और उन्हें कड़े अनुशासन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पूरी चौकी पर चला 'हंटर'
कर्तव्य के प्रति लापरवाही के चलते पैगा चौकी के पूरे स्टाफ को हटा दिया गया है। लाइन हाजिर किए गए कर्मियों की सूची इस प्रकार है:
- चौकी प्रभारी: उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार
- अ.उ.नि.: सोमवीर सिंह
- मुख्य आरक्षी: शेखर बनकोटी
- आरक्षीगण: भूपेन्द्र सिंह, दिनेश तिवारी, सुरेश चन्द्र, योगेश चौधरी, राजेन्द्र गिरी, दीपक प्रसाद और संजय कुमार।
SP क्राइम को सौंपी गई उच्चस्तरीय जांच
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी ने SP Crime एवं TRG को इस पूरे प्रकरण की विस्तृत और तथ्यात्मक जांच सौंपी है। उन्हें एक निश्चित समयसीमा के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है ताकि दोषियों पर और भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सके।
कप्तान की दो टूक:
पुलिस का काम जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना है। यदि कोई अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भागेगा या लापरवाही बरतेगा, तो उसे वर्दी पहनने का हक नहीं है। ऊधमसिंह नगर पुलिस में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। — मणिकांत मिश्रा, SSP ऊधमसिंह नगर
मुख्य आकर्षण:
- कठोर कार्रवाई: एक साथ 12 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज।
- जीरो टॉलरेंस: लापरवाही पर सख्त संदेश।
- महकमे में खलबली: कप्तान के कड़े तेवरों से हड़कंप शाहनूर अली 151045804
