मरदह गाजीपुर। मरदह थाना पुलिस की हिरासत से एक शातिर बदमाश शनिवार को उस वक्त फरार हो गया, जब उसे अदालत में पेशी के बाद जिला जेल में दाखिल कराया जा रहा था। जेल जैसे उच्च सुरक्षा वाले स्थान से अपराधी के फरार होने की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बदमाश की तलाश में एसओजी समेत कई पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
फरार बदमाश की पहचान...
लालबाबू मौर्या पुत्र निवासी बंकाखास, थाना कासिमाबाद के रूप में हुई है। वह उन दो शातिर अपराधियों में शामिल था, जिन्हें मरदह पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से छिनैती और चोरी की घटनाओं में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें और चोरी के जेवरात भी बरामद किए थे। शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने का आदेश मिला। शाम के समय जब पुलिस टीम दोनों को लेकर जिला जेल पहुंची और दाखिले की प्रक्रिया चल रही थी, तभी लालबाबू मौर्या ने पुलिसकर्मियों की सतर्कता में चूक का फायदा उठाकर चकमा दिया और फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली, मरदह थाना और एसओजी की टीमें सक्रिय हो गई और पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, फरार बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में छिनैती, चोरी समेत सात गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। साथ ही इस घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों और फरार बदमाश के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। रिपोर्ट-आर्यन सिंह 151176333
