थाना क्षेत्र के महेंगवां गांव में चोरों ने दो घरों को खंगाला
मरदह। स्थानीय थाना क्षेत्र के महेंगवा गांव में चोरों ने शुक्रवार की रात दी घरों को खंगाल दिया। छत के रास्ते पुसे चोर 47 हजार रुपये नगदी और लाखों रुपये आभूषण समेट ले गए। शनिवार को घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला।पीड़ित हृदयनारायण सिंह के मकान की चाहरदीवारी फांदकर चोर छत पर चढ़ गए. इसके बाद आंगन के रास्ते घर में घुस गए। पीड़ित के पुत्र नीतिश कुमार सिंह ने बताया कि दो कमरे में बक्से और आलमारी को तोड़कर 45 हजार नगदी, चार सोने के अंगूठी, तीन जोड़ी कान का झाला, एक मंगलसूत्र, चांदी के 16 पीस सिक्का, तीन जोड़ी पायल, एक पैजनी पर हाथ साफ कर दिया। आहट पाकर जबतक कमरे से बाहर निकलने का प्रयास पीड़ित परिजन करतेसामान समेटकर चोर फरार हो गए थे। चोरों ने कमरों के दरवाजों को बाहर से साड़ी से बांध दिया था। रिपोर्ट-आर्यन सिंह 151176333
