प्रयागराज हंडिया तहसील अंतर्गत भीटी में सुपरस्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच लिजेंड क्रिकेट क्लब औरा और द लिजेंड क्रिकेट क्लब हरशचंनद्रलपुर के बीच खेला गया और इस मुकाबले में हरचंद्रलपर की टीम ने जीत दर्ज की और पहले बल्लेबाजी करते हुए और की टीम ने 16.4 ओवर में 9 विकेट होकर 110 रन बनाए और जवाब में हरचद्रनलपुर की टीम ने 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और विजेता बनी और मैच में शिबू को मैन ऑफ द मैच और राज अग्रहरी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया और वही टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ सुरेश चंद मौर्य ने विजेता टीम को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान किया इस अवसर पर सपा नेता रंजीत बिना भी मौजूद रहे कार्यक्रम में सम्मानित अतिथिगण रंजीत कुमार बिंद ग्राम प्रधान जायसवाल चंद्रबिंदु और राम प्रसाद यादव उपस्थित रहे । देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोट

2026011208260864514475.mp4
2026011208285542773730.mp4
20260112082940876574517.mp4
20260112083106945288713.mp4
20260112083153454480611.mp4