प्रयागराज हंडिया तहसील अंतर्गत रानीपुर रोड, सिरसा चौराहा पर ओम साईं आई केयर सेंटर में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन विगत वर्षों की भात इस वर्ष आज किया गया। और वहीं पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉ आर. एस. यादव ने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग 20 से 35 प्रतिशत लोग अपनी आंखों की सही देखभाल नहीं कर पाते हैं, जिससे मोतिया बिंद जैसी समस्याएं हो जाती हैं और इस शिविर के माध्यम से विशेष रूप से विधवाओं और जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता दी जाती। और इस शिविर के माध्यम से निशुल्क आंखों की इलाज व निशुल्क आंखों की ऑपरेशन की भी व्यवस्था की गई है। और यह पहल क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों के आंखों की देखभाल और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। और वहीं पर भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नंबर दो धनुपूर पूर्व छात्र नेता सुमित विश्वकर्मा ने बताया कि ओम साईं आई केयर सेन्टर (आंख का अस्पताल) रानीपुर रोड सिरसा चौराहा पर डॉ आर. एस. यादव द्वारा विगत वर्षों के भात इस वर्ष 11 जनवरी 2026 को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया और शिविर के माध्यम से समाज के समस्त लोगों को आंखों के प्रति सचेत बनाने तथा उच्च स्तरीय चिकित्सा के उद्देश्य से आगे भी निशुल्क शिविर का आयोजन होता रहेगा इस मौके पर डॉ आर. एस. यादव व डॉ श्याम वर्मा वी इंद्रेश यादव आदि लोग मौजूद रहे। देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोट

20260111230632671255602.mp4
20260111230726042630180.mp4
20260111230748130627600.mp4
20260111230935294208546.mp4
20260111231215366357320.mp4