वाराणसी (सिगरा)। देव डांस स्टूडियो, सिगरा वाराणसी द्वारा भारतीय संस्कृति और सभ्यता से ओतप्रोत नृत्य–संगीत प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कत्थक सहित विभिन्न शास्त्रीय नृत्य शैलियों, क्लासिकल मॉडर्न, बॉलीवुड एवं हॉलीवुड डांस फॉर्म्स का विधिवत प्रशिक्षण एवं प्रस्तुतियाँ दी गईं।
इस अवसर पर देव डांस स्टूडियो की डायरेक्टर शिवानी पाठक ने संस्था की गतिविधियों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नृत्य और अभिनय केवल कला नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाली ऐसी विधाएँ हैं, जिनके माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन के सम्पूर्ण उद्देश्यों को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए आधुनिक मंचों के लिए तैयार करना ही संस्था का मुख्य लक्ष्य है।
कार्यक्रम में प्रशिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। दर्शकों ने प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। देखे सुजीत प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट
20260111224342447231236.mp4
