वाराणसी । श्री बनारस स्वर्ण कला केंद्र शादी घर महमूरगंज मे ग्राहकों की भारी भीड़ को देखते हुए शोरूम के अधिष्ठाता प्रिंस जायसवाल ने काशी वासियों के लिए सोने, चांदी की ज्वेलरी पर 3.5% से 5% तक मेकिंग चार्ज ऑफर को 5 जनवरी से बढ़ाकर अब 15 जनवरी तक कर दिया है। साथ ही हीरे के ज्वैलरी में बनवाई पर 100% मेकिंग चार्ज में छूट दी जा रही है। शोरूम के अधिष्ठाता प्रिंस जायसवाल ने काशी वासियो से विशेष अपील की है कि वह अपने परिवार सगे संबंधियों के साथ शोरूम पर आकर किसी भी ज्वेलरी की बनवाई पर सिर्फ 3.5% से 5% तक चल रहे मेकिंग चार्ज का लाभ उठाएं । देखे वाराणसी से रविन्द्र गुप्ता की रिपोट
20260111202606941210451.mp4
20260111202645933674261.mp4
2026011120270759852838.mp4
20260111202731774631171.mp4
