वाराणसी । संत कवर राम सिन्धी युवा समिति अपना 19 वर्ष सम्पन्न कर, अपना 20वा दायित्व ग्रहण समारोह 11 जनवरी 2076 को होटल संकल्प में मनाया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शंकर सत्संग भवन के पीठाधीश्वर श्री जय प्रकाश शर्मा व कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में गोरखपुर से पधारे साई रवि दास ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को संस्था के अध्यक्ष जय लालवानी ने अंग वस्त्र पहना के उनका स्वागत किया, संस्था के सचिव सुनीत रामनानी ने सत्र 2025 के कार्यों की पूरी जानकारी दी, संस्था के कोषाध्यक्ष रतन राजवानी ने संस्था का साल भर का लेखा सबके समक्ष रखा, कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने संस्था के सेवा कार्यों की सराहना की और भविष्य के लिए शुभ कामनाएं व आर्शीवाद प्रदान किया, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में साई रवि दास ने गृहस्थ में रहकर आप, कैसे सेवा व प्रभु भक्ति कर सकते है, यह हमें बताया । विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश लालवानी ने संस्था के कार्यों की सराहना की। संस्था के संस्थापक संरक्षक चंदन रुपानी ने नए अध्यक्ष के रूप में संजय दहलानी, सचिव रतन राजवानी और कोषाध्यक्ष के रूप में हिमांशु काडरा संग नए पदाधिकारियो को शपथ दिलवाई, संस्था के संरक्षक नरेश बढ़ानी ने संस्था के नए सदस्यों को शपथ दिलवाई, कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सहता, पवन साजिदा ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सदस्य मनोज लखमानी, कमल हरचानी, सुनील वध्या, दीपक वासवानी नवीन सचदेवा धर्मेंद्र शीतलानी, विक्की रूपरेला, दिनेश दोलानी, देवेश मध्यान, राकेश वलेचा की मुख्य भूमिका रही। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव सुनीत रामनानी ने दिया। रविन्द्र गुप्ता 151009219
