आगरा। रविवार को पिनाहट पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी की मदद से थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत विप्रावली चंबल के बीहड में बने माता के मंदिर के पुजारी की हत्याकांड का खुलासा किया है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि अपहरण का मुकदमा लिखाने वाले वादियों को फसाने के लिए उसने मंदिर के पुजारी की हत्या की है। घटना में साथ देने वाला साथी अभी फरार चल रहा है। जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर को थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत विप्रावली के बीहड में चौमुखा देवी माता मंदिर पर रहने वाले भगत पातीराम कुशवाहा 65 की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भारी वस्तु से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। उमेश के द्वारा थाना पिनाहट में मुकदमा अपराध संख्या 173/25 धारा 103(1 )बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। मुकदमा पंजीकृत करने के बाद उच्च अधिकारियों के आदेश पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में एसओजी,सर्विलांस व पुलिस टीम घटना के खुलासे में जुट गयी। 11 जनवरी को थाना पिनाहट पुलिस को चेकिंग के दौरान थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत क्योरी ऊपरीपुरा गांव के पास चंबल के बीहड में हनुमान मंदिर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख संदिग्ध युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी अपनी तरफ से फायरिंग कर दी।आमने-सामने हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की एक गोली भाग रहे संदिग्ध युवक के पैर में लग गई।और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को दबोच लिया।पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम बच्चू उर्फ बच्चन सिंह पुत्र मुन्ना लाल निवासी गांव झरना पुरा,थाना बासौनी बताया है। पुलिस ने घायल अभियुक्त को प्राथमिक चिकित्सा सेवा हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा 315 वोर व दो पर्चे बरामद किये है।
बासौनी थाने में बच्चे के अपहरण का मुकदमा लिखाने वाले वादियों को फसाना चाहता था अभियुक्त
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त बच्चू उर्फ़ वचन सिंह पुत्र मुन्नालाल ने बताया कि उसकी पत्नी सीमा पड़ोस के गांव के परमाल, गंभीर, उदयवीर, टैनू व रामबाबू सिकरवार, उपेंद्र व दो महिला आदि की वजह से उसका घर छोड़कर कहीं चली गई थी। पत्नी चले जाने का बदला लेने के लिए उसने परमाल के भाई रेवती के बेटे रविकांत का अपहरण किया था। जिसका 28 जून 2025 को थाना बासौनी में अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। और 19 दिसंबर को सजा काटने के बाद वह वापस बाहर आया था। उसने पत्नी को घर से भगाने व अपहरण का मुकदमा लिखाने वालों सोच ली।और इस तरह अपहरण का मुकदमा लिखाने वाले थाना बासौनी क्षेत्र के वादियों को फसाने के लिए उसने पातीराम भगत की हत्या कर दी। और उनके नाम का पर्चा लिखकर वहां से भाग गया।जिससे पुलिस का शक नाम लिखे गए लोगो पर हो। और पुलिस उन्हें मुकदमा लिखकर जेल भेजे। अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। टीम में प्रभारी निरीक्षक पिनाहट मनोज कुमार,उप निरीक्षक रजत शर्मा प्रभारी एसओजी टीम पूर्वी, सचिन तोमर प्रभारी सर्विलांस सेल,पंकज मिश्रा आदि मौजूद। रिपोट - राम निवास 151112186
