अरवल (बिहार): सब्जी मंडी पर चला बुलडोजर, गरीब दुकानदारों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट
बिहार के अरवल जिले में आज गरीब सब्जी विक्रेताओं की दुकानों पर बुलडोजर चलाए जाने से हड़कंप मच गया। वर्षों से सब्जी मंडी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले दुकानदार इस कार्रवाई से बेहद परेशान नजर आए।
दुकानदारों का कहना है कि यदि नगर परिषद द्वारा पहले से उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाती, तो आज यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। सब्जी बेचकर ही जिन गरीब परिवारों की रोज़ी-रोटी चलती थी, उनके सामने अब भविष्य का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित परिवारों का कहना है कि अब उनके सामने यह सवाल है कि कल क्या खाएंगे और परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा।
इस कार्रवाई से भोला जी शर्मा, कौशल कुमार, विशाल और गोलू सहित कई सब्जी विक्रेताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। दुकानदारों ने इस पूरे मामले के लिए नगर पालिका के चेयरमैन को जिम्मेदार ठहराया है।
कार्रवाई के बाद इलाके में आक्रोश और मायूसी का माहौल है। पीड़ितों ने प्रशासन से जल्द से जल्द उचित पुनर्वास और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।
देखिए टेकारी से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

20260111181857374108754.mp4