मथुरा। युवा सर्राफा कमेटी, मथुरा द्वारा वर्ष 2026 के लिए नवीन पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। इस अवसर पर हिमांशु अग्रवाल को अध्यक्ष एवं पीयूष खंडेलवाल को सचिव मनोनीत किया गया। यह घोषणा युवा सर्राफा कमेटी के संस्थापक मुकुल अग्रवाल एवं राधा किशन सुतिया द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय होटल में आयोजित पदाधिकारी, संरक्षक सदस्य एवं कोर सदस्य बैठक में की गई। बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल एवं सचिव पीयूष खंडेलवाल ने संगठन के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में कमेटी द्वारा सामाजिक, व्यावसायिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा सभी सदस्यों को साथ लेकर संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यकारिणी का गठन करते हुए चेतन अग्रवाल को कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल को उपाध्यक्ष, आशीष गोयल को सह-सचिव, गौरहरी बंसल को सह-कोषाध्यक्ष तथा दीपक सिंघल को मीडिया प्रभारी नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से अनुराग सिंघल, सोनू अग्रवाल, मनीष भार्गव, अंकुर अग्रवाल, पराग अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। रिपोर्ट नन्द किशोर शर्मा 151170853
