केलाखेड़ा। 11जनवरी अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम फतेहाबाद में मानव जीवो के कल्याण के लिए 40 दिनों की घोर तपस्या करने के बाद गुफा से लौटे संत विज्ञान प्रेमानंद जी महाराज का फूल मालाएं पहनाकर भव्य एवं जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर एक दिवसीय विशाल सत्संग एवं भंडारा भी आयोजित हुआ।नगर क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने वॉट्सएप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से गुफा से बाहर आते हुए उनके दर्शन किए। जानकारी के अनुसार हरियाणा के जनपद फतेहाबाद शहर में स्थित श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम एवं श्री नंगली दरबार के संत श्री विज्ञान प्रेमानंद जी महाराज 2दिसंबर को आश्रम में बनी एक गुफा में मानव जीवो के कल्याण के लिए 40दिनों की तपस्या करने के लिए गए थे जो आज 11जनवरी को गुरु दरबार एवं श्री नंगली साहिब के संत महापुरुष उनको गुफा से बाहर लेकर आए।इसके उपलक्ष्य में आश्रम में आज विशाल सत्संग एवं भंडारा आयोजित हुआ।इस मौके पर नगर क्षेत्र की तमाम संगत ने आश्रम फतेहाबाद पहुंचकर श्री विज्ञान प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ये पल बहुत ही भावुक करने जैसा था।नगर क्षेत्र के कुछ श्रद्धालुओं ने वॉट्सएप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परम आराध्य संत श्री विज्ञान प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए। इस मौके पर संत श्री विज्ञान प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव संत श्री विचार प्रेमानंद जी महाराज ने श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम में स्थित पवित्र गुफा में 40 दिन के कठोर तपस्या पर बैठकर 16 जनवरी 1996को गुफा से बाहर आकर सभी संगत को दर्शन दिए थे ।अपने श्री गुरदेव जी की प्रेरणा एवं उनके दिखाए हुए रस्ते पर चलते हुए उन्हीं के फलस्वरूप संत श्री विज्ञान प्रेमानंद जी महाराज ने भी 40दिन की घोर तपस्या करने का प्रण किया था जो आज पूर्ण एवं साकार हुआ।उन्होंने 40दिनों तक गुफा में बैठकर मानव जीवो के कल्याण के लिए घोर तप कर अपने आराध्य श्री नंगली निवासी भगवान जी के नाम का सिमरन कर बंदगी की।गुफा से बाहर आए संत श्री विज्ञान प्रेमानंद जी ने सत्संग को संबोधित करते हुए कहा कि तप क्या है कौन करता है किसके लिए करता है तप होता कैसे है एकांतवास में रहकर अपने परम आराध्य के नाम का सिमरन बंदगी करना और अपनी इच्छा शक्ति को दृढ़ मजबूत करना आदि होता है।मानव जीवो के कल्याण एवं देश में अमन चैन भाई चारा बना रहे तथा सभी खुशहाल हों चारों तरफ धर्म ध्वजा फहराती रहे सनातन अमर रहे यही भावना के साथ तप किया जाता है। इस मौके पर उमा नंद जी गुणगांव,स्वामी ब्रह्मा नंद जी महाराज, विनीत प्रेमानंद जी,भक्ति प्रेमानंद जी, अध्यात्म प्रेमानंद जी,सांता प्रेमानंद जी,विशुद्ध प्रेमानंद जी,दिव्य विचारा नंद जी,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा समेत तमाम संत महापुरुष मौजूद थे। विक्की सिंह 151127516

