उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री एवं पीलीभीत जिले के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने एआईएमआईंएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के देश के भविष्य और प्रधानमंत्री पद पर दिए गए बयान पर पलटवार किया औलख ने ओवैसी के बयान को ख्याली पुलाव करार देते हुए कहा भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है औलख ने कटाक्ष करते हुए कहा ओवैसी को यह समझ लेना चाहिए कि जब तक देश में नरेंद्र मोदी हैं तब तक वहीं प्रधानमंत्री रहेंगे उनके नेतृत्व में देश सुरक्षित और विकसित हो रहा है उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा के पास भविष्य में देश का नेतृत्व करने के लिए योग्य और सक्षम नेताओं की लंबी कतार है।
तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी
मंत्री ने ओवैसी का नाम लिए बगैर कहां जो लोग ऐसी सोच रखते हैं । उनका नंबर कभी नहीं आएगा उन्होंने दावा किया कि अब देश की जनता तुष्टिकरण मजहबी बयानों पर वोट नहीं देती बल्कि विकास और राष्ट्रवाद के नाम पर एकजुट है इस बयान से जिले की राजनीति में हलचल मच गई और भाजपा समर्थक इसे प्रधान मंत्री मोदी का प्रभाव का परिणाम बता रहे हैं।
प्रेस वार्ता में मंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से चर्चा की उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि उनका लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुंचे। जिला प्रशासन को भी निर्देशित किया गया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति बनाए रखी जाए। इस अवसर पर विधायक स्वामी प्रवक्तानंद पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान विधायक विवेक वर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट - जियाउल हक़ खान 151173981

