*परसाला मोड़ के पास हुआ एक्सीडेंट*
*हमीरपुरा गांव से भिंड जा रहे पति पत्नी हुए घायल*
परसाला मोड़ के पास सड़क हादसा, पति-पत्नी घायल
मध्य प्रदेश । हमीरपुरा गांव से भिंड जा रहे पति-पत्नी परसाला मोड़ के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि वाहन का संतुलन बिगड़ने के कारण यह दुर्घटना हुई।
हादसे की सूचना मिलते ही मच्छण्ड 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस में तैनात डॉक्टर रमाशंकर सिंह जादौन एवं पायलट अनिल ने घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रौन में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायलों की पहचान ममता शर्मा (35 वर्ष) एवं अमित शर्मा (38 वर्ष), निवासी हमीरपुरा, रौन के रूप में हुई है। देखे भिंड से विमलेश की रिपोट
20260110171458875387833.mp4
20260110171459391741734.mp4
20260110171508113872507.mp4
