सीरोन गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत
यूपी ललितपुर। थाना मड़ावरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सीरोन में गेहूं की फसल में पानी लगाने गए युवक का शव खेत में पड़े मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय राममिलन पुत्र फूला पाल के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार राममिलन शनिवार रात करीब 11 बजे घर के पास स्थित खेत पर पानी देखने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। रविवार सुबह जब पड़ोसी शौच के लिए खेत की ओर गया, तो उसने राममिलन का शव खेत में पानी से भरी बैठक में पड़ा देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जानकारी में ठंड या पानी में डूबने से मृत्यु की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह थी से निलेश कुशवाहा की रिपोट 151174130
20260109112514907537754.mp4
