गाज़ीपुर मरदह- मरदह में आयोजित 24 कुण्डीय नारी उत्कर्ष गायत्री महायज्ञ और व्यसन मुक्ति दीप महायज्ञ का गुरुवार को चौथे दिन समापन हो गया। इस कार्यक्रम का संचालन शांतिकुंज हरिद्वार की केंद्रीय टोली द्वारा किया गया।टोली नायक राम तपस्या आचार्य ने युवाओं को आत्मनिर्माण से राष्ट्रनिर्माण में लगाने पर जोर दिया। उन्होंने एक सुसंस्कारी व्यक्ति, परिवार और समाज के निर्माण की सार्थकता पर चर्चा की। आचार्य ने अंधविश्वास और रूढ़िवादी मान्यताओं से दूर रहकर तर्क, तथ्य और प्रमाण पर आधारित यथार्थ को अपनाने के लिए जागरूक किया।महायज्ञ में क्षेत्र, प्रांत, भाषा, लिंग, वर्ण, पंथ, जाति-पाति, छुआछूत, ऊँच-नीच, गरीब-अमीर जैसे किसी भी भेदभाव को सिरे से नकारा गया। सभी जाति और पंथ के लोगों ने समान रूप से भाग लिया, जिससे मानवतावाद पर आधारित 'मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण' का भाव प्रकट हुआ।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह ने कहा कि गायत्री का अर्थ प्राण होता है, जिसे ब्रह्मविद्या भी कहा जाता है। उन्होंने जीवन में गायत्री को समझने और उसे अभ्यास में लाने पर जोर दिया, जिससे जीवन सफल और सुंदर बन सके।कार्यक्रम में बालिकाओं ने ध्वजवाहक, मशाल ज्योति, रानी लक्ष्मीबाई, गायत्री माता, धरती माता, राधा-कृष्ण, सावित्रीबाई फुले, सरस्वती माता, भारत माता, दुर्गा माता, लक्ष्मी माता, भगत सिंह और चंद्रशेखर आज़ाद के रूपों में मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की यज्ञ में दीप महायज्ञ, सामूहिक जप, ध्यान और प्रज्ञा योग का आयोजन किया गया, जिसमें लोग भारतीय वेश-भूषा (धोती-कुर्ता) में दिखाई दिए। प्रतिभागियों ने अपने घरों से पाँच दीपक लाकर दीप प्रज्वलित किए। इस दौरान 1100 लोगों ने आहुति दी, जबकि 5 नामकरण, 2 अन्नप्राशन, 51 विद्यारंभ और 301 यज्ञोपवीत (दीक्षा) सहित विभिन्न संस्कार निःशुल्क संपन्न कराए गए। कुल 5001 मिट्टी के दीयों से दीपोत्सव भी किया गया।इस मौके पर सुरेंद्रनाथ सिंह, बालमती सिंह, लौहर यादव, सिंधु जायसवाल, थानाध्यक्ष तारावती यादव, श्रीनाथ यादव, डॉ. जवाहर यादव,अनिल, अभय सीबू, घनश्याम, गुलाब, शिवलायक, जितेंद्र, राजू सिंह, शशिप्रकाश,सिंह, राहुल सिंह,विनोद जायसवाल,सत्यम सिंह, मंगला सिंह, लल्लन सिंह, मनोज सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। आर्यन सिंह 151176333
