फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने जनपद के पर्यटन केंद्र सोरों (शूकरक्षेत्र) एवं गंगा घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पर्यटन सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा घाट की साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने गंगा घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं सुरक्षा प्रबंधों को सुकृढ़ रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सोरों एक महत्वपूर्ण धार्मिक एवं पर्यटन स्थल है, जहाँ दूर-दूर से श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं, इसलिए यहां मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर फैली गंदगी को तत्काल साफ कराने तथा नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाने एवं सुविधाओं के बेहतर रख-रखाव पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर संजीव कुमार एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
