फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड काशीपुर। किसान इंटर कॉलेज में गुरुवार को 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' अभियान के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। एडीएम पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में शासन-प्रशासन की टीम जनता की समस्याओं को हल करने के लिए सीधे उनके बीच पहुँची। शिविर की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहाँ एक ही दिन में 1000 से अधिक लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाया गया। शिविर में जन समस्याओं का अंबार लगा, जिसमें ग्रामीणों ने बिजली, पानी, राशन कार्ड और आधार कार्ड जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी 64 शिकायतें दर्ज कराईं। एडीएम ने तत्परता दिखाते हुए इनमें से 33 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर जनता को बड़ी राहत दी। इसके साथ ही प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाते हुए 168 स्थायी निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र और दाखिल-खारिज की पत्रावलियों का निपटारा किया गया। सशक्तीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं को 'महालक्ष्मी किट' वितरित की, जबकि श्रम विभाग ने श्रमिकों के पंजीकरण के साथ-साथ उन्हें जरूरी टूल किट भी प्रदान किए। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा, कुंडेश्वरी ग्राम प्रधान पायल चौधरी, शिवलालपुर ग्राम प्रधान शौर्य दत्त लखेड़ा सहित राजेश कुमार, सुशील कुमार, सृष्टि बंसल, तरसेम सिंह, बीडीओ कमल किशोर पांडे, धर्म पाल और अमित मनचंदा जैसे जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। शाहनूर अली 151045804
