फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड रुद्रपुर। कल्याणी नदी को प्रदूषणमुक्त बनाने के अभियान के तहत जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सिडकुल पंतनगर का औचक निरीक्षण कर औद्योगिक इकाइयों की कार्यप्रणाली को परखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिडकुल में स्थापित इएसटीपी प्लांट और रॉकेट इण्डिया प्रा.लि. के एसटीपी प्लांट की स्थिति देखी और मौके पर ही पानी के सैम्पल भरवाकर उन्हें तत्काल लैब परीक्षण हेतु भेजने के निर्देश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिए। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारी को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई भी इकाई बिना ट्रीटमेंट के दूषित पानी नदी में प्रवाहित करते हुए पाई गई, तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पूर्व में कंपनियों में सीईटीपी और ईटीपी लाइन की स्थापना को लेकर मांगी गई जांच रिपोर्ट अब तक प्रस्तुत न करना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रसायनिक जल निस्तारण के संबंध में सुस्पष्ट जांच रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। इसके अतिरिक्त, सिडकुल क्षेत्र में जगह-जगह व्याप्त गंदगी और कूड़े के ढेरों को देख जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को तत्काल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और आरएम सिडकुल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के कड़े निर्देश दिए। नदी की स्वच्छता की जमीनी हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी ने कल्याणी नदी के उद्गम स्थल पत्थर चट्टा, सिडकुल के प्रारंभिक व अंतिम स्थल, अटरिया पुल और यूपी बॉर्डर तक विभिन्न बिंदुओं पर जल के सैम्पल लेकर जांच कराने के आदेश दिए। इस अभियान के दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एसपी सिंह और तहसीलदार दिनेश कुटौला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। शाहनूर अली 151045804


