गाज़ीपुर। सृष्टि सेवा ट्रस्ट बरहीं,गाज़ीपुर के तत्वावधान में ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार मौर्य के प्रयासों से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क, मठिया गोविंदपुर बरही के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के गरीब, असहाय, बुजुर्ग एवं अस्वस्थ लोगों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं। शिविर में विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज, गाज़ीपुर की नेत्र सर्जन डॉ. स्नेहा सिंह, मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. रवि रंजन, नेत्र परीक्षण अधिकारी व मनिहारी, मरदह , बिरनो सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार सहित मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कुशल चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।शिविर में आंखों की जांच, मोतियाबिंद, सिरदर्द, शुगर, ब्लड प्रेशर, सामान्य रोगों एवं अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की जांच कर नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।इस अवसर पर समाजसेवी राजकुमार मौर्य ने कहा कि सृष्टि सेवा ट्रस्ट “सेवा ही संकल्प” के नारे और “भ्रष्टाचार मुक्त गांव हो अपना” के संकल्प को लेकर लगातार जनसेवा में जुटा है। कार्यक्रम में यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र यादव, समाजसेवी मुनेश्वर सागर, नेट कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर अनिल मौर्य, सावित्री मौर्य, क्रय-विक्रय समिति जंगीपुर के उपाध्यक्ष राकेश यादव, पहल टुडे के जिला ब्यूरो कृपाशंकर यादव, अरुण वर्मा, राजेंद्र यादव सहित अनेक सम्मानित लोगों ने अपना अमूल्य योगदान दिया।कार्यक्रम का कुशल संचालन सम्यक युवा मंच के संयोजक अखिलेश मौर्य ने किया। अंत में ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने उपस्थित सभी चिकित्सकों एवं अतिथियों को पुष्पहार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए और सभी के प्रति आभार व्यक्त किए। आर्यन सिंह 151176333
