शिवपुरी पिछोर। नगर परिषद पिछोर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) आनंद शर्मा और नगर परिषद अध्यक्ष कविता विकास पाठक के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष पिछोर थाने पहुंच गए। सीएमओ आनंद शर्मा ने नगर परिषद अध्यक्ष कविता विकास पाठक एवं वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद कपिल मिश्रा पर गाली-गलौज करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
सीएमओ आनंद शर्मा का आरोप है कि अध्यक्ष कविता विकास पाठक एवं पार्षद कपिल मिश्रा ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और शासकीय कार्य में हस्तक्षेप किया, जिससे कार्यालयीन कार्य प्रभावित हुआ। इसी को लेकर उन्होंने पिछोर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं नगर परिषद अध्यक्ष कविता विकास पाठक ने आरोपों को निराधार बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वे संबल योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान करने के उद्देश्य से नगर परिषद कार्यालय गई थीं। इसी दौरान उन्होंने नगर के विकास कार्यों को लेकर सीएमओ आनंद शर्मा से चर्चा की, जिस पर वे अचानक भड़क गए और उनसे असंसदीय भाषा में बात की। अध्यक्ष का आरोप है कि सीएमओ ने उनसे कहा कि “जो करना है कर लो”, जिससे उन्हें अपमानित महसूस हुआ।
कविता विकास पाठक ने बताया कि सीएमओ के व्यवहार से आहत होकर वे थाने पहुंचीं और पूरे मामले की शिकायत देते हुए आवेदन प्रस्तुत किया है।
फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के आवेदनों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। नगर परिषद में हुए इस घटनाक्रम से स्थानीय प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चा का माहौल बना हुआ है।

20260108075905584518851.mp4
20260108080044204745633.mp4
20260108080045376511606.mp4