अउत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर। , प्रयागराज हंडिया तहसील अंतर्गत धनुपूर ब्लॉक के सिविलियन विद्यालय किराॅव में बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय राष्ट्रीय अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया आपको बता दे की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी धनुपूर कंचन यादव व ऐडियो पंचायत धनुपूर खेमराज व यस जे पि यू प्रभारी योगेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि हमारे हेड कांस्टेबल अजय कुमार मौर्य व ऐ एस टी एंटी हूमन ट्रैकिंग और अन्य संस्थाओं से विनय यादव व चाइल्ड लाइन से अंजली शुक्ला व ज्योति सिंह के द्वारा बाल विवाह बाल श्रम महिला सशक्तिकरण को लेकर आज सिविलियन विद्यालय किराॅव धनुपूर में महिलाएं और बालिकाओं को इस अभियान के तहत बाल विवाह पर रोक लगे और 18 साल से कम उम्र की लड़कियों की विवाह पर रोक लगने और 21 साल से कम उम्र के लड़कों की विवाह पर रोक लगाने के लिए 1090 व 1098 पर सूचना दें सूचना दे और इन नंबरों पर फोन नहीं लगता है तो 112 पर सूचना दें जो भी बालक और बालिका इसकी सूचना देगा उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा और सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी । इस मौके पर प्रगति ग्रामोद्योग एवं समाज कल्याण संस्थान से ब्लॉक संयोजक व प्रोग्राम आयोजक पंचमढ़ी त्रिपाठी उर्फ राजन व प्रभारी योगेश पटेल व अंजलि एवं ग्राम प्रधान व प्रधानाचार्य व अध्यापक एवं बच्चे और बच्चियां मौजूद रहे .। प्रयागराज से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप मिश्रा फास्ट न्यूज़ इंडिया

20260107212809818151203.mp4
20260107212921622613735.mp4
20260107213047635157188.mp4
20260107213145962631064.mp4
20260107213227821850538.mp4
20260107213258603635553.mp4
20260107213450034623127.mp4