साल्वेशन हॉस्पिटल पहुंचे पूर्व डीएम दिनेश चन्द्र प्रतीक श्रीवास्तव के द्वारा भव्य स्वागत किया गया
यूपी जौनपुर साल्वेशन हॉस्पिटल पहुंचे जौनपुर जिले के पूर्व डीएम दिनेश चन्द्र और हॉस्पिटल को देखकर बहुत ही प्रसन्न हुए बोले कि जनपद जौनपुर में इतना बड़ा और इतना अच्छा हॉस्पिटल कही नहीं था और डॉ विवेक श्रीवास्तव से मुलाकात किए और हॉस्पिटल के बारे में जानकारी प्राप्त किए इसके बाद आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी दिए निरीक्षण के दौरान एडमिट मरीज से भी बात किए और मरीज के द्वारा बताया गया कि मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है और मैं स्वास्थ हु वहीं पर पूर्व डीएम दिनेश चंद का कहना है कि स्वास्थ्य की रक्षा करना ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी है ग्राम प्रधान के द्वारा किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो ग्राम प्रधान को तुरंत उन ग्राम वासियों को पीड़ित को अस्पताल लेकर जाना चाहिए जहां पर उनकी अच्छे तरीके से इलाज हो वह ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी है और जौनपुर में इकलौता हॉस्पिटल साल्वेशन हॉस्पिटल बहुत प्यार और बहुत सुंदर है आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था भी है यहां पर बहुत अच्छे तरीके से इलाज हो सकता है देख रहा हूं यही जौनपुर में कुछ झोलाछाप डॉक्टर हैं जो की जब मरीज उन झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचता है तो वह करते क्या है कि एक बोतल लगाया और टांग दिए तो वहीं ग्राम प्रधान को यह बताना चाहिए कि किसी झोलाछाप डॉक्टर के पास न जाए बल्कि जहां पर आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था हो और अच्छे डॉक्टर हो और जांच हो वहां पर जाएं और अच्छे से इलाज करवाए झोलाछाप डॉक्टर के पास न जाए जिससे उनके जान माल का खतरा भी हो सकता है और वही सारी सुविधा उपलब्ध है नरेंद्र शर्मा 151172645
