यूपी मथुरा जनपद के ग्राम सतोहा निवासी एक पीड़ित परिवार गांव के संभ्रांत लोगों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अपने ही शराबी पुत्र के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि उसने अपनी कृषि भूमि बेचकर पत्नी व पुत्रों के नाम जमीन खरीदी थी, जिसे पुत्र कन्हैया ने शराब की लत और गलत संगत में पड़कर ससुराल पक्ष की मदद से बेच दिया। जमीन के पैसे शराब व अय्याशी में खर्च कर दिए गए, जबकि पुत्रवधू और उसके चार छोटे बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया गया। पीड़ित का कहना है कि पत्नी भी मायके वालों का साथ दे रही है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
तेज सिंह डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चैनल मथुरा
Id 151171144
20260107183422365766160.mp4
20260107183611566183732.mp4
20260107183638296610830.mp4
