फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी गोरखपुर एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार में बुधवार को करीब तीन बजे एक सड़क हादसा हुआ। कसया रोड पर एक स्कूल बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार दो लोग घायल हो गए। हालांकि, स्कूल बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कुशीनगर की ओर से आ रही एक ग्रैंड विटारा कार (UP57CB1953) अनियंत्रित होकर सामने से आ रही आर.पी.एम. एकेडमी की स्कूल बस (UP 53 DT 7752) से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय कार मोहम्मद असद चला रहे थे। इस हादसे में कार में सवार 8 वर्षीय आदिया (पुत्री अशफ) और 28 वर्षीय वसीम (पुत्र अरुण शेख) को चोटें आई हैं। कार मालिक की पहचान पिपरहिया वार्ड नंबर 12, रामकोला निवासी शबनम खातून (पत्नी अरशद रजा) के रूप में हुई है। हादसे के बाद सड़क पर मलबे और भीड़ के कारण लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत कार मे फंसे लोगों को बाहर निकालने मे मदद की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। घायलों को उपचार के लिऐ अस्पताल भेजा गया है। जगदीशपुर चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत पत्र दर्ज नहीं कराया है। जसवीर मोदनवाल 151167985
