फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी इटावा ।जनपद इटावा में पहली बार मैनपुरी से कल्पना पाल जी,ने कल्पना वेलफेयर एसोसिएशन के बारे में भी जानकारी दी और उसके लाभ भी बताएं , मैनपुरी कगेन वाटर डेमो सेंटर करहल चौराहा मैनपुरी पर स्थित 'हेल्थ अवेयरनेस मिशन' के तहत जानकारी देना चाहते हैं कि हम सभी जानते हैं, हमारे शरीर का 70% हिस्सा पानी है, लेकिन क्या हम सही पानी पी रहे हैं।मुख्य बात (कंगन वॉटर की खासियत):आज न्यूज़ के माध्यम से मैं सभी को बताना चाहती हूँ कि कंगन वॉटर कोई साधारण पानी नहीं है। यह जापान की 50 साल पुरानी तकनीक है जो पानी को तीन मुख्य गुण देती है: एंटी-ऑक्सीडेंट (जो बुढ़ापे और बीमारियों को रोकता है), एल्कलाइन (जो शरीर के एसिड को खत्म करता है), और माइक्रो-क्लस्टरिंग (जो शरीर की गहराई तक हाइड्रेशन पहुँचाता है)। मिशन और अपील मेरा उद्देश्य भारत के हर घर को बीमारियों से मुक्त करना और दवा-मुक्त जीवन देना है। यदि आप भी कैंसर, शुगर, बीपी जैसी समस्याओं से बचना चाहते हैं, तो एक बार इस जादुई पानी का लाइव डेमो ज़रूर देखें। और संपर्क करें मो0. 73515133 11 क्योंकि पानी बदलेगा, तो ही जीवन बदलेगा। शिवम् कुमार गोस्वामी 151161313
