फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी।चौबेपुर थाना क्षेत्र के एनएच-31 हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोलनापुर हाईवे पर गाजीपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में साइकिल सवार आकाश निषाद (18 वर्ष) पुत्र कमला निषाद, निवासी ढाका कला, के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आकाश रोज की तरह सुबह दौड़ लगाने निकला था।
मृतक आकाश तीन बहनों का इकलौता भाई था और SSC GD की तैयारी कर रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और कुछ देर के लिए हाईवे पर चक्का जाम की स्थिति बन गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कैथी चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह एवं चौबेपुर थाना प्रभारी ने स्थिति को संभालते हुए जाम को हटवाया। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को हर संभव आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। डंपर चालक हादसे के बाद वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।लईक आफताब चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686
20260106124838642678748.mp4
20260106124914530620050.mp4
