!प्रयागराज से बड़ी खबर IAS अधिकारी के नाम पर दर्ज मकान में सेक्स रैकेट का खुलासा, सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस टीम ने छापेमारी कर मौके से 4 युवतियों और 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की छापेमारी के दौरान कमरों से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बीते करीब तीन महीनों से मकान में देह व्यापार का अवैध धंधा संचालित किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि मकान मालिक को इस गतिविधि की जानकारी थी या नहीं। पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। देखे हंडिया से प्रदीप मिश्रा की खास रिपोर्ट

20260105212958992152774.mp4
20260105213300391776277.mp4
