मध्य प्रदेश के इंदौर में सीवेज और पीने के पानी की लाइन आपस में मिलने से हुई दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 10 मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि 250 से अधिक लोग बीमार हो गए। इस गंभीर विषय पर चर्चा के लिए हमारे साथ मौजूद हैं नारायण स्वरूप हॉस्पिटल प्रयागराज के डायरेक्टर डॉ. राजीव सिंह। डॉ. राजीव सिंह ने इस घटना को बेहद निंदनीय और चिंताजनक बताते हुए कहा कि यह केवल इंदौर की समस्या नहीं है, बल्कि आज यह एक साइलेंट खतरे के रूप में देश के कई जिलों में घर-घर तक पहुंच चुका है। देखे प्रयागराज से मनोज सिंह की खास रिपोर्ट
2026010516113837557401.mp4
20260105161144394713786.mp4
