बिधूना तहसील क्षेत्र के रुरुगंज स्थित राधाकृष्ण मैदान में आयोजित विकास यादव स्मृति टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए मुकाबले में सहार की टीम ने मलिकपुर को 66 रनों से हराकर अगले दौर में शानदार प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहार टीम ने 10 ओवर में 126 रन बनाए। टीम की ओर से मोनिस ने 7 छक्कों की मदद से 56 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि शंकर ने 40 रन का अहम योगदान दिया। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलिकपुर टीम सहार की सटीक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 60 रनों पर सिमट गई। गेंदबाजी में मोनिस ने 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। मैच के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिससे प्रतियोगिता का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। देखे बिधूना से अभिषेक मिश्रा की खास रिपोर्ट

20260105060836477315520.mp4
20260105060847619618521.mp4