वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मड़ैया में ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एक सराहनीय सामाजिक पहल की गई। इस अवसर पर पंकज, प्रशांत, बहन कमलेश, बहन अमलेश, बहन मैना, गौरव, आकाश, आर्यन, उर्मिला, लक्ष्मी, साहिल, महिमा, प्रियांशी, जवाहरलाल, प्रियांशु, गणेश, स्वराज, भारतीय सहित पूरे परिवार के सहयोग से लगभग 200 गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल (साल) वितरित किए गए। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कड़ाके की ठंड में गरीब एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाना है। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज में सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही।कपसेठी से पंकज पटेल की रिपोर्ट

20260104104624643780404.mp4