गाज़ीपुर - सांसद सनातन पांडेय के चार परिजनों की प्रथम पुण्यतिथि 03 जनवरी 2026 को उनके पैतृक आवास पांडेयपुर में मनाई गई। पिछले वर्ष एक सड़क दुर्घटना में सांसद के छोटे भाई, उनकी पत्नी, पुत्र और सांसद की पुत्री का निधन हो गया था। यह दिन पांडेय परिवार के लिए अत्यंत भावुक और शोकाकुल रहा।गत वर्ष तिरुपति बालाजी के दर्शन कर लौटते समय सांसद सनातन पांडेय के अनुज स्व० सेवानंद पांडेय, उनकी पत्नी स्व० मीरा पांडेय, पुत्र स्व० अरविंद पांडेय और सांसद की सुपुत्री स्व० खुशबू पांडेय एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इस दर्दनाक घटना में सभी का असामयिक निधन हो गया था, जिसने न केवल पांडेय परिवार बल्कि पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया था।पुण्यतिथि कार्यक्रम सांसद के निजी आवास पांडेयपुर में आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और शुभचिंतकों को आमंत्रित किया गया था, ताकि दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा सकें और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान किया जा सके।सांसद परिवार एवं समस्त आयोजकों ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, कल हमारे अनुज, भवह, भतीजा एवं पुत्री की पुण्यतिथि है। आप सभी का पांडेयपुर आवास पर आगमन सादर प्रार्थनीय है। आपकी उपस्थिति हमें इस कठिन समय में आत्मबल प्रदान करेगी।" इस मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए अजय यादव, हरेंद्र पाल (BDC), दुर्गेश यादव, सुरेंद्र चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आर्यन सिंह 151176333
