फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी गोरखपुर समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे आर.पी. वेलफेयर ट्रस्ट के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी पं. एस.के. शर्मा ने चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के बरही में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में आधा दर्जन गांवों के एक हजार से ज्यादा लोगों में कम्बल का वितरण कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का काम किया। बरही के खेल मैदान में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी एस.के. शर्मा ने कहा कि यह कम्बल वितरण अभियान एक औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज के कमजोर, गरीब और असहाय लोगों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। यह कम्बल सर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि हमारी संवेदना और प्यार का प्रतीक है। नर सेवा ही नारायण सेवा का भाव लेकर हम इस नेक काम के लिए आगे आये हैं। इस कड़ाके की ठंड में गरीब, बुजुर्ग और असहाय लोगों की सेवा करना ही सच्ची मानव सेवा है। आर.पी. वेलफेयर ट्रस्ट समय समय पर सामाजिक कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता करता आ रहा है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहेंगे। कम्बल वितरण के दौरान कम्बल पाने वालों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। इस दौरान श्री शर्मा ने ब्रह्मपुर ब्लाक के कोना सोनबरसा, बरही, डीहघाट, कैथवलिया, लक्ष्मीपुर, गोपलापुर सहित कई अन्य गांवों व स्वयं सहायता समूह की सैकड़ो महिलाओं में कम्बल का वितरण किया। इस दौरान जो लोग कम्बल नहीं पा सके उनके घर तक कम्बल भेजवाने को कहा गया। इस अवसर पर कोना सोनबरसा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद पासवान, एडवोकेट मोनू पासवान, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष ब्रह्मपुर धीरज सिंह नागेंद्र, राजमंगल पासवान, सुनील पासवान, बृजराज पासवान, सूर्यनारायण जायसवाल, सोनू पासवान, अजय पासवान, बाजीलाल यादव, चन्दन पासवान, धर्मेन्द्र पासवान, धर्मेन्द्र यादव, रविन्द्र कुमार, अजय, दिलीप पांडेय, बिहार से आये कलाकार मनोज पांडेय, भोजपुरी गायक दीपू राज सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित रहे। जसवीर मोदनवाल 151167985
