प्रयागराज जनपद की हंडिया तहसील अंतर्गत धनुपूर ब्लॉक के ग्राम सभा चतुर पट्टी में आज नए स्वास्थ्य उपकेंद्र के उद्घाटन को लेकर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख धनुपूर ज्योति यादव एवं सीएससी अधीक्षक पवन कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चतुर पट्टी के ग्राम प्रधान बंटी तिवारी द्वारा मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएससी अधीक्षक पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में यह स्वास्थ्य उपकेंद्र एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे चतुर पट्टी, दत्तेपुर, बंदी पट्टी सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।उन्होंने बताया कि यह स्वास्थ्य उपकेंद्र क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के साथ-साथ लोगों को समय पर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने में सहायक होगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ज्योति यादव, सीएससी अधीक्षक पवन कुमार मिश्रा के साथ उनकी टीम से पवन पांडे (एआरओ), प्रोग्राम मैनेजर राघवेंद्र सिंह, दिनेश पांडे ने स्वास्थ्य उपकेंद्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं सेवाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। कार्यक्रम में गांव एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों में लल्लन त्रिपाठी (प्रधान, मरोख) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। प्रयागराज से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप मिश्रा फास्ट न्यूज़ इंडिया


20260102203049669715002.mp4
20260102203107401463268.mp4