फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी गोरखपुर एम्स थाना के क्षेञ जगदीशपुर में एनएचएआई ने कुछ दुकानदारों को अवैध अतिक्रमण का नोटिस दिया है। एनएचएआई के मुताबिक जिस जमीन का भुगतान पहले किया जा चुका है, उसी में सड़क के किनारे के लोगों ने अतिक्रमण किया है। नोटिस मिलने के बाद बाजार में हड़कंप मच गया है। वर्ष 2005 में जगदीशपुर से कुशीनगर फोरलेन का निर्माण शुरू हो रहा था तो उस समय एक तय मानक पर जमीन का अधिग्रहण के लिये एनएचएआई द्वारा भुगतान किया गया था। एनएचएआई का कहना है कि सड़क तो बनी लेकिन सड़क के किनारे कुछ जमीन खाली छोड़ दी गई थी। अब उस जमीनो को सड़क के किनारे के लोग दुकान व मकान बनाकर कब्जा कर लिया है। जसवीर मोदनवाल 151167985
