उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर प्रयागराज हंडिया तहसील अंतर्गत जगुआ सोधा गांव में अधिवक्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया आपको बता दे की मंगलवार को जगुआ सोधा डीह ललित पुरम में अधिवक्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजक वरिष्ठ समाज सेवी गुलाब त्रिपाठी द्वारा अधिवक्ताओं को हर वर्ष 30 दिसंबर को अपने आवास पर अंग वस्त्र पेन डायरी देकर सम्मानित किये और वही पर अधिवक्ताओं को गुलाब त्रिपाठी ने नववर्ष की शुभकामनाएं व बधाई देते हुए अधिवक्ताओं से अपील करते हुए एकता बनाए रखने की बात कहे और वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवेंद्र मिश्रा नगरहा सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश व विशिष्ट अतिथि में राजेंद्र नाथ मिश्रा एडवोकेट सत्येंद्र नाथ पांडे भूपेंद्रपति मिश्रा वेद प्रकाश शुक्ला धीरेंद्र शुक्ला त्रिपाठी महेंद्र सिंह बबलू मिश्रा गोल्डी शुक्ला ओम प्रकाश पांडे विकास मिश्रा विशाल मिश्रा पंकज पांडे धवल त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे और वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र प्रसाद मिश्रा उर्फ राजू भैया (एडवोकेट) व संचालक सुभाष तिवारी पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद हड़िया प्रयागराज और वहीं कार्यक्रम के अंत में प्रणव त्रिपाठी व धवल त्रिपाठी ने सभी अतिथियों अधिवक्ताओं और क्षेत्र वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर अधिवक्ता गढ़ एवं क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे । प्रयागराज से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप मिश्रा फास्ट न्यूज़ इंडिया

20251231091458830880308.mp4
20251231091613488136116.mp4
20251231091647872735628.mp4
20251231091726616733524.mp4
20251231091855191701475.mp4
202512310919501467247.mp4
20251231092052166752174.mp4