फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। कासगंज जिला ओलंपिक संघ के तत्वावधान में आयोजित कासगंज जिला ओलंपिक खेलोत्सव 2025 के अंतर्गत आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। विभिन्न आयु एवं वजन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट तकनीक, शक्ति और खेल भावना का परिचय देते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. अंजना वशिष्ठ ने कहा कि आर्म रेसलिंग युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और शारीरिक क्षमता के विकास का सशक्त माध्यम है।संघ के सचिव डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि जिला ओलंपिक खेलोत्सव के माध्यम से कासगंज के खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का सुनियोजित प्रयास किया जा रहा है।
संयुक्त सचिव बृजेश यादव एवं कोषाध्यक्ष सुनील गौतम ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस प्रतियोगिता का सफल संचालन समन्वयक प्रक्ष सिंह जादौन द्वारा किया गया।तकनीकी समिति के सदस्य — अभय गुप्ता, मधुर अग्रवाल, अक्षांश कुलश्रेष्ठ एवं पार्थ गांधी ने निर्णायक एवं तकनीकी कार्यों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए प्रतियोगिता को सुचारु रूप से संपन्न कराया। प्रतियोगिता के मुख्य परिणाम (विजेता सूची) व विभिन्न आयु और वजन वर्गों में हुए कड़े मुकाबलों के परिणाम घोषित किए गए l वहीं सब जूनियर (पुरुष – राइट हैंड)50 किग्रा - सैफ अली प्रथम, अविरल द्वितीय,55 किग्रा – अब्दुल प्रथम, 60 किग्रा – रितिक प्रथम, जसमेंट द्वितीय,65 किग्रा – ओगेश कुमार प्रथम रहे l वहीं जूनियर (पुरुष – राइट हैंड)55 किग्रा – उन्नत माहेश्वरी प्रथम, प्रशांत द्वितीय, मोनू यादव तृतीय,60 किग्रा – कुलश्रेष्ठ प्रथम, सुखवेंद्र द्वितीय, अंकित भास्कर तृतीय,65 किग्रा – विपुल प्रथम, आदि द्वितीय, अलिफ तृतीय,90+ किग्रा – आराध्य रोरासन प्रथम, एवं यूथ (पुरुष – राइट हैंड)55 किग्रा – हम्ज़ा अंसारी प्रथम, गौरव द्वितीय, निर्मल कुमार तृतीय, 60 किग्रा – बृजेश प्रथम, जितेंद्र कुमार द्वितीय, 65 किग्रा – अरुण ठाकुर प्रथम,70 किग्रा – सुमित यादव प्रथम, 75 किग्रा – हर्षित प्रथम, 80 किग्रा – कृष्ण कुमार प्रथम
एवं सब जूनियर (पुरुष – लेफ्ट हैंड) 50 किग्रा – अविनाश प्रथम,60 किग्रा – देव प्रथम, रितिक द्वितीय, व जूनियर (पुरुष – लेफ्ट हैंड) 50 किग्रा – फरहान प्रथम, आदर्श पुंधीर द्वितीय, 60 किग्रा – कुलश्रेष्ठ प्रथम, नितेश शर्मा द्वितीय, अंकित भास्कर तृतीय, 69 किग्रा – आयुष कुमार प्रथम रहे l यूथ (पुरुष – लेफ्ट हैंड) 55 किग्रा – पार्थ गांधी प्रथम, फारुख द्वितीय, दानिश तृतीय, 60 किग्रा – अनुराग पुंधीर प्रथम,70 किग्रा – अमन कुमार प्रथम रहे l महिला वर्ग यूथ (लेफ्ट) 50 किग्रा – विनीता प्रथम, सोनी द्वितीय, मोनिका तृतीय,जूनियर 50 किग्रा (राइट) – मीनाक्षी प्रथम,60 किग्रा – कृतिका प्रथम,70 किग्रा (लेफ्ट) – क्वीन गर्गी कौशल प्रथम, 70 किग्रा (राइट) – क्वीन गर्गी कौशल प्रथम व यूथ (राइट) 60 किग्रा – वार्दिनी प्रथम, 55 किग्रा – छाया कुमारी प्रथम, शिवानी द्वितीय, 50 किग्रा – सोनी प्रथम, विनीता द्वितीय, मोनिका तृतीय, सीनियर पुरुष वर्ग (राइट हैंड)60 किग्रा – फरहान प्रथम,65 किग्रा – विपुल प्रथम, आदि द्वितीय,100 किग्रा – काव्ये प्रथम, आराध्य द्वितीय रहे l आयोजन के समापन अवसर पर पदाधिकारियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया l रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
