फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। दिनांक 30/12/2025 (मंगलवार) को प्रो. बी. एन. जुयाल एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा “भाषा की राजनीति और राजनीति की भाषा” विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार का सफल आयोजन किया गया। वेबिनार का शुभारम्भ ट्रस्ट के अध्यक्ष, प्रसिद्ध लेखक एवं शिक्षाविद् डॉ. अम्बिका प्रसाद गौड़ ने प्रो बी एन जुयाल एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाल कर किया गया अपने उद्घाटन वक्तव्य में डॉ. गौड़ ने भाषा, सत्ता और समाज के आपसी संबंधों पर प्रकाश डालते हुए इसे समकालीन भारतीय परिदृश्य में अत्यंत प्रासंगिक विमर्श बताया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध सिनेमा इतिहासकार एवं मुंबई निवासी डॉ. राजीव श्रीवास्तव तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजकुमार प्रसाद ने अपने विचार व्यक्त किए।दोनों विद्वानों ने राजनीति में भाषा के प्रयोग, उसके वैचारिक निहितार्थ और लोकतांत्रिक विमर्श पर उसके प्रभाव को विभिन्न उदाहरणों के साथ स्पष्ट किया। वेबिनार का कुशल संचालन श्री अरुण मिश्र ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया! वेबिनार में शिक्षकों, विद्यार्थियों और साहित्यप्रेमियों की सक्रिय भागीदारी रही।लईक आफताब 151166686
