कुसम्ही बाजार। दो दिवसीय ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का समापन सोमवार को बुद्ध भूमि उप्र ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा एसडी पब्लिक स्कूल चिलबिलवा में हुआ। फाइट में गोरखपुर ताइक्वांडो टीम ने ओवर आल प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि हाटा बड़हलगंज की टीम द्वितीय और डीएनटीए देवरिया तृतीय - स्थान पर रही। पूमसे में माडल प्राइमरी स्कूल तिलौली, सरदार नगर, गोरखपुर ने प्रथम, डीएनटीए देवरिया ने द्वितीय और एससी बोस पब्लिक स्कूल सुकरौली, कुशीनगर ने तृतीय स्थान हासिल किया। आयोजक डा. राजकुमार मौर्य ने बताया कि ज्यूरीशिष का कार्य नेशनल रेफरी आलोक मिश्र और अन्य ने सफलतापूर्वक किया। कुल 447 खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रदेशों से भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. ओपी सिंह, डा. दिलीप कुमार, रामसकल मौर्य, और अन्य ने ज्यूरी, रेफरी, कोच और खिलाड़ियों को ट्राफी और मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने ग्रामीण अंचल में इस प्रकार के आयोजन की सराहना की। रिपोट - जसवीर मोदनवाल 151167985
