पीलीभीत टाइगर रिज़र्व (PTR) में नए साल के जश्न को लेकर पर्यटकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जंगल सफारी के शौकीनों की बढ़ती भीड़ के चलते PTR की सभी हटें जनवरी के पहले हफ्ते तक पूरी तरह फुल हो गई हैं। देश-विदेश से आने वाले पर्यटक नए साल का स्वागत प्रकृति की गोद में, बाघ-भालू और अन्य वन्यजीवों के दीदार के साथ करना चाहते हैं।
नए साल की छुट्टियों के चलते पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। खासकर टाइगर सफारी को लेकर लोगों में खासा क्रेज देखा जा रहा है। सुबह और शाम की सफारी के लिए पहले से ही एडवांस बुकिंग हो चुकी है, वहीं जंगल के भीतर और बाहर स्थित सभी पर्यटक हटें पूरी तरह भर चुकी हैं।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ठंड के मौसम में जंगल में वन्यजीवों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं, जिससे बाघ, भालू, हिरण, नीलगाय और अन्य जीवों को देखने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं। यही वजह है कि इस समय PTR पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। सुरक्षा और नियमों का सख्ती से पालन करते हुए सफारी कराई जा रही है ताकि वन्यजीवों और पर्यटकों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पर्यटकों का कहना है कि शहरों की भीड़-भाड़ और शोर-शराबे से दूर जंगल के बीच नए साल का जश्न मनाना एक यादगार अनुभव है। ठंडी हवा, हरियाली और बाघों की मौजूदगी रोमांच को दोगुना कर देती है।
वन विभाग ने पर्यटकों से अपील की है कि वे जंगल भ्रमण के दौरान नियमों का पालन करें, शोर न करें और वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को नुकसान न पहुंचाएं। नए साल के मौके पर पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में बढ़ी रौनक से पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है रेंजर सहेंद्र कुमार यादव ने बताया कि इस समय पर्यटन काफी अच्छा चल रहा है नए साल की तैयारी के लिए पर्यटकों ने बुकिंग करा ली है। रिपोर्ट जियाउल हक खां पीलीभीत 151173981

