फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी बदायूं के बिसौली तहसील में आने वाले गांव सैंडोला में एक व्यक्ति के घर में लगे शहतूत के पेड़ पर खाटू श्याम बाबा की आकृति उभरते का दावा किया जा रहा है इस दावे के बाद लोगों ने पेड़ की पूजा अर्चना शुरू कर दी है जिससे वहां सैकड़ो की भीड़ उमड़ पड़ी है स्थानीय निवासियों का कहना है कि खाटू श्याम बाबा ने उनके घर में स्थान बनाया है उनका मानना है कि इस जगह खाटू श्याम बाबा का मंदिर बनाया जाना चाहिए एवं मेला भी लगना चाहिए लोगों ने पेड़ पर चढ़ावा चढ़ाना भी शुरू कर दिया है सोमवार को सैकड़ो की संख्या में लोग इस स्थल पर पहुंचते हैं कुछ लोगों ने वहीं पर भजन कीर्तन भी शुरू कर दिया है ग्रामीणों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि यह अब केवल पेड़ नहीं बल्कि खाटू श्याम बाबा का निवास स्थान है स्थानीय लोग जल्द से जल्द मंदिर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं इस घटना को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाएं हो रही है जिसमें कई लोग इसको परिवार का सौभाग्य मान रहे हैं जिसके घर के अंदर लगे शहतूत के पेड़ में यह आकृति उभरी है देखे बदायूं से शिव ओम की रिपोट 151082090
20251229171746803826115.mp4
20251229172633954554750.mp4
