फास्ट न्यूज़ इंडिया मप्र बड़नगर। श्रीराम मंदिर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर नगर में भक्ति, श्रद्धा और सांस्कृतिक चेतना का अभूतपूर्व संगम देखने को मिलेगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर 31 दिसंबर 2025 (बुधवार) को नगर में सैकड़ों प्रभात फेरियों का विराट आयोजन किया जाएगा, जो बड़नगर के धार्मिक व सांस्कृतिक इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा। प्रभात फेरियां प्रातः 6:30 बजे द्वारिकाधीश मंदिर, शिवाजी रोड से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरेंगी। ढोलक, झांझ, मंजीरे एवं अन्य वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के साथ “जय श्रीराम” के गगनभेदी उद्घोष से संपूर्ण नगर राममय हो उठेगा। प्रभु श्रीराम के नाम संकीर्तन के साथ यह आयोजन जन-जन में आस्था, एकता एवं सांस्कृतिक मूल्यों का संदेश प्रसारित करेगा।
गांधी चौक पर हुआ भव्य हनुमान चालीसा पाठ
आयोजन की भव्यता को और अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से रविवार को नगर की हृदय स्थली गांधी चौक पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर बजरंग बाण, श्रीराम स्तुति एवं भजन-कीर्तन के माध्यम से वातावरण भक्तिमय हो गया। मंडल के सांवरिया शर्मा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए 31 दिसंबर को होने वाले प्रभात फेरियों के विराट संगम में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता का आह्वान किया।
अंचल स्तर तक निमंत्रण, व्यापक तैयारियां पूर्ण
आयोजन को भव्य एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु अंचल स्तर तक सभी निमंत्रण कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। परंपरागत रूप से पीले चावल वितरित कर प्रभात फेरियों को आमंत्रित किया गया। नगर के 50 से अधिक स्थानों पर प्रतिदिन प्रातःकाल हनुमान चालीसा, श्रीराम स्तुति एवं भजन-कीर्तन के माध्यम से आमजन को इस धार्मिक महोत्सव में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया जा रहा है।
प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता
विधायक जितेंद्रसिंह पंड्या सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक कर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। नगर पालिका को मार्गों की साफ-सफाई एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। प्रशासनिक अमला निरंतर तैयारियों की निगरानी कर रहा है, जिससे यह विशाल आयोजन पूर्णतः सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
घर-घर तक पहुंच रहा आमंत्रण
आयोजन की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रतिदिन प्रातः एवं सायंकालीन प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं। इनके माध्यम से पत्रक वितरण किया जा रहा है तथा विभिन्न समितियों का गठन कर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जा सकें।
पिछले वर्ष की तुलना में और भी विराट आयोजन
उल्लेखनीय है कि 11 जनवरी 2025 (पौष शुक्ल द्वादशी) को आयोजित प्रभात फेरियों में बड़नगर तहसील की 90 फेरियों ने सहभागिता की थी। इस वर्ष आयोजन और भी व्यापक स्वरूप ले रहा है, जिसमें बड़नगर तहसील के साथ-साथ धार, इंदौर, रतलाम एवं शाजापुर जिलों से लगभग 160 से अधिक प्रभात फेरियां सम्मिलित होंगी।
भक्ति, एकता और सांस्कृतिक विरासत का संदेश
इस आयोजन की विशेषता यह होगी कि सभी भजन मंडलियां अपने-अपने वाद्य यंत्रों के साथ प्रभु श्रीराम के नाम का कीर्तन करते हुए सामूहिक संगम में सहभागी बनेंगी। यह दृश्य न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन भी करेगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर आयोजित यह प्रभात फेरी महोत्सव बड़नगर को पूर्णतः राममय बना देगा और श्रद्धालुओं के हृदय में भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित करेगा। राकेश सेन 151159343
